कल मामूली गिरावट के बाद राज्य में आज यानि 30 अक्टूबर 2021 को सोने के भाव में बढ़त देखने को मिली है. पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46,230 रुपए है. जबकि कल ये 46,220 रुपए था. यानी 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के भाव में 10 रुपए की कमी देखी गई है. वहीं, आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 49,500 है. जबकि कल ये 49,490 था. यानी इसमें भी 10 रुपए की कमी देखी गई है.
पटना में आज सोने का भाव-
ग्राम 22 कैरट सोना आज 24 कैरट सोना आज
1 ग्राम 4,623 4,950
8 ग्राम 36,984 39,600
10 ग्राम 46,230 49,500
100 ग्राम 4,62,300 4,95,000
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आमतौर पर 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं इसलिए जेवर बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है-
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी.
हॉलमार्क का रखें ध्यान
बिहार के लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरुर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
ये खबरें भी पढ़ें
0 Comments