अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर घरेलू तेल कंपनियों ने 8 सितंबर, 2021 (बुधवार) के लिए पेट्रोल और डीज़ल के भाव जारी कर दिए हैं. नई रेट के अनुसार, आज लगातार तीसरा दिन है, जब पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देखने को नहीं मिला है और पिछले कुछ दिनों में कई बार कीमतों में कटौती हुई थी और लंबे समय तक तेल के भाव स्थिर भी रहे थे.
बुधवार से पहले आखिरी बार रविवार को कीमतों में बदलाव हुआ था और रविवार को देश के अलग-अलग शहरों में 10 पैसे लेकर 15 पैसे तक पेट्रोल के दाम में कटौती हुई थी. हालांकि, अभी भी पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड स्तर पर बिक रहा है और अधिकतर शहरों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है और कई शहरों में तो डीजल ने भी 100 का आंकडा पार कर दिया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है.
हर शहर के आधार पर तेल के नए रेट
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
चेन्नई 98.96 93.26
नोएडा 98.52 89.21
बेंगलुरु 104.70 94.04
हैदराबाद 105.62 96.69
पटना 103.79 94.55
जयपुर 108.17 97.76
लखनऊ 98.30 89.02
गुरुग्राम 98.94 89.32
चंडीगढ़ 97.40 88.35
पेट्रोल और डीज़ल पर कितना देना होता है टैक्स?
बता दें कि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीज़ल के भाव में अंतर केंद्र सरकार और वहां की सरकारों द्वारा लगाए टैक्स व ढुलाई के दाम की वजह से अलग-अलग होता है. पेट्रोल और डीज़ल की खुदरा बिक्री केंद्र सरकार और राज्य सरकार क्रमश: 60 रुपये और 54 रुपये प्रति लीटर तक वसूलती हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल के हर लीटर पर 32.90 रुपये और डीज़ल पर 31.80 रुपये का टैक्स वसूली है. बता दें कि यह हर राज्य पर टैक्स पॉलिसी पर निर्भर करता है और अभी सबसे ज्यादा टैक्स राजस्थान में लिया जा रहा है.
कैसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव?
देश में पेट्रोल और डीज़ल का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के आधार पर तय होता है. तेल कपंनियां पिछले 15 दिन के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव को ट्रैक करती हैं और इसके बाद ही वे घरेलू बाजार के लिए ईंधन का भाव तय करती हैं. इसके अलावा उन्हें डॉलर के मुकाबले रुपये को भी ध्यान में रखना होता है. तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीज़ल की नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं.
ये खबरें भी पढ़ें
Punjab, Ludhiana, Jalandhar, Amritsar, Patiala, Sangrur, Gurdaspur, Pathankot, Hoshiarpur, Tarn Taran, Firozpur, Fatehgarh Sahib, Faridkot, Moga, Bathinda, Rupnagar, Kapurthala, Badnala, Ambala,Uttar Pradesh, Agra, Bareilly, Banaras, Kashi, Lucknow, Moradabad, Kanpur, Varanasi, Gorakhpur, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments