
पुलिस ने जब इस मामले में जांच शुरू की तो उसके परिवार ने गुमराह करने के लिए इसे आत्महत्या तक बता डाला, लेकिन गुनाह कहां छिपता है और उन्होंने युवती की ला दबाकर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया है.
प्रमोटेड कंटेंट
इतना ही नहीं हत्या के जुर्म को भी जायज बताते हुए गुलशफा को दोषी बताते हुए कहा कि उसे परिवार के नाम पर धब्बा लगाया था. पुलिस ने बताया थानाभवन कस्बे में एक महिला की हत्या के आरोप में पिता और भाई सहित परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला का शव पिछले हफ्ते यहां जंगल में पाया गया था. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय गुलशफा की हत्या करने के आरोप में नियामत अली, उसके बेटे नजाकत और उनके दामाद शराफत को गिरफ्तार किया गया
.
आरोप है कि गुलशफा ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ एक लड़के से प्यार किया था. सीओ ने कहा कि आरोपियों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया है क्योंकि उसने ”परिवार के नाम पर धब्बा” लगाया था. सीओ ने कहा कि परिवार ने गुलशफा का विवाह किसी अन्य व्यक्ति से तय किया था, फिर भी उसका अपने प्रेमी के साथ संबंध था. पुलिस के मुताबिक थानाभवन के जलालाबाद इलाके के जंगल में उसका शव पाया गया और उसके गर्दन में दुपट्टा लिपटा हुआ था. उसके परिवार ने पुलिस को गुमराह करने के लिए इसे आत्महत्या बताया
Post a Comment