
इंग्लैंड (England) के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 27 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 71वें शतक का इंतजार भी बढ़ गया. मगर विराट की फॉर्म को लेकर चिंता बस इतनी ही नहीं है. बल्कि उससे बड़ी बात ये है कि कोहली ने चार मैचों की मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट तक आते आते एक ऐसी शर्मनाक हैट्रिक भी बना दी, जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे. ये हैट्रिक है तीन टेस्ट में लगातार तीन बार बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटने की. वो भी पिछले 15 दिन में. कोहली चेन्नई में खेले गए दोनों टेस्ट में बोल्ड हुए तो अहमदाबाद में भी पहली पारी में इसी तरह आउट होकर अपना विकेट गंवाया. उससे भी हैरानी की बात ये है कि कोहली पिछली पांच टेस्ट पारियों में 4 बार स्पिनरों का शिकार बने हैं.
विराट कोहली के बोल्ड होने का ये सिलसिला इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी से शुरू हुआ. तब उन्हें बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया था. स्टोक्स की वो गेंद नीची रही थी, जिसे खेलने में कोहली नाकाम रहे और बोल्ड हो गए. उन्होंने 72 रन बनाए. इसके बाद चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में मोईन अली ने एक बेहतरीन गेंद पर उन्हें आउट किया. ऑफ स्टंप के बाहर टप्पा खाने वाली इस गेंद पर कोहली ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदर से विकेटों में जा लगी. तब कोहली खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में उन्हें जैक लीच की गेंद को गलत लाइन पर खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा और वो बोल्ड हो गए. इस बार उनके बल्ले से 27 रन निकले.
10 बार बोल्ड हुए कोहली, 2 बार खाता भी नहीं खुला
इन तीन मौकों में से दो पर जहां जैक लीच और मोईन अली ने कोहली को निशाना बनाया. वहीं पहले चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में उन्हें स्पिनर डोमिनिक बेस ने पोप के हाथों कैच कराया था. वो भी 11 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर. वहीं दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी कोहली मोईन अली का शिकार बने और 62 रनों के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे. यानी एक तो कोहली लगातार तीन टेस्ट में बोल्ड हुए और दूसरे पांच पारियों में उन्हें चार बार स्पिनरों ने शिकार बनाया. खास बात ये है कि कोहली पिछले दो साल में एक बार भी बोल्ड आउट नहीं हुए थे. कोहली जिन 10 मौकों पर बोल्ड आउट हुए हैं, उनमें से दो में वो खाता तक नहीं खोल सके हैं.
0 Comments