
ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं, लेकिन पहले भी यदि ये उपाय किए जाएं तो परेशानी का मुख नहीं देखना पड़ेगा। खैर यहां हम आपको कुछ शास्त्रीय उपायों की चर्चा करने जा रहे हैं। आशा है कि आपको ये उपाय पसंद आएंगे और आप इनका प्रयोग कर अपने जीवन और भी बेहतर बना सकेंगे। आप सभी को बता दें कि वास्तु में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे जीवन में तरक्की के नए-नए रास्ते खुलते हैं. तो आज भी हम आपको एक ऐसा ही उपाय बताने जा रहे हैं जिसको करने से जीवन में आसानी से तरक्की मिल जाएगी. जी हाँ, \
आइए जानते हैं वह उपाय
आप सभी लोग लौंग के बारें मैं जानते तो होंगे | लौंग का उपयोग हम सभी लोग अपने किचन मैं मसाले के रूप मैं करते है | लौंग हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ एक औषिधि के रूप मैं काम करता है | लौंग के स्तेमाल से हम अपने दांत दर्द, दुर्गन्ध, बुरी सांस आदि को दूर कर सकते है | लौंग के स्तेमाल से दांत की बहुत सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है | ज्यादातर लौंग का स्तेमाल हमारे देश भारत, पकिस्तान और पूर्वी अफ्रीका मैं किया जाता है | लौंग के बहुत सारे फायदे है | लौंग का स्तेमाल न सिर्फ मसाले और औषिधि के रूप मैं किया जा सकता है बल्कि लौंग के द्वारा हम कुछ ऐसे उपाय कर सकते है जिनसे की हम अपनी परेशानियों को कम कर सकते है | लौंग के द्वारा हम कौन कौन से उपाय कर सकते है आईये जानते है विस्तार से…
रुके पड़े कार्यो को पूरा कराने के लिए
कई बार ऐसा होता है की इंसान अपने कार्यो को पूरा करने के लिए मेहनत तो भरपूर करता है मगर किसी न किसी बजह से उसके कार्य पूर्ण नहीं हो पाते है | अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आप ऐसा करें गणेश चतुर्थी के दिन एक गणेश जी की तस्वीर घर मैं लाये जिसमे गणेश जी की सूंड मुड़ी हुई हो | उस तस्वीर की आप रोज पूजा करें और प्रसाद के रूप मैं लौंग चढ़ाये | जब भी आप घर से किसी कार्य के लिए निकले तो लौंग और सुपारी अपनी जेब मैं रखकर जाए और वापस आने के बाद सुपारी को मंदिर मैं रख दे और लौंग को आप मुँह मैं डाल लें और इसके बाद भगवान् श्री गणेश से अपने सारे कलेश काटने की प्रार्थना करें |
Post a Comment