
शादी ब्याह के मामले में आजकल पुलिस का पहुँच जाना और तरह तरह से हंगामे वगेरह होना काफी ज्यादा आम बात हो गयी है और अक्सर लोगो के शादियों में इस तरह ड्रामे देखने में आते रहे है और ये काफी चिंता की बात भी होती है. अब आप अभी के मामले को ही देख लीजिये जो अलीगढ़ में देखने में आया है. बुलंदशहर निवासी एक डॉक्टर की शादी हो रही थी और ये शादी शमशाद मार्केट में स्थित एक होटल में आयोजित की गयी थी जिसमे सब लोग मौजूद थे और सब कुछ ख़ुशी ख़ुशी से हो रहा था.
अब इन सबके बीच में एक लड़की चलती शादी के बीच में आ गयी और उसके साथ में पुलिस भी पहुँच गयी. लडकी ने आरोप लगाया कि ये जिस डॉक्टर लड़के की शादी हो रही है वो उसका प्रेमी है और पिछले तीन साल से वो उसके साथ में लिव इन रिलेशनशिप में साथ में रह रहा था.
उसने उसका सारा खर्च उठाया है और अभी उसने नर्सिंग होम खोलने के लिए उससे तीन लाख रूपये भी उधार लिए है. अब जब शादी करने की बारी आयी है तो फिर वो उसे धोखा देकर के किसी और के साथ में शादी कर रहा है. पुलिस ने इसके बाद में बीच में आकर के शादी रूकवाई और दुल्हन के पक्ष गुस्से में आकर के दूल्हे को ही पीटने लग गये जिसके बाद में मामला ठंडा करवाया गया.
अभी आपस में केस दर्ज करवाने की बाते हो रही है और हर कोई सामने वाले को ही दोषी ठहराने में लगा हुआ है. किसी की नजर में कोई गलत है तो किसी को कोई और गलत लगता है. ऐसे में इतना तो मालूम चलता ही है कि शादी और ब्याह से लेकर लिव इन तक भारत में अब भी काफी ज्यादा उलझे हुए मुद्दे है.
Post a Comment