
एक रुपए का सिक्का

किसी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देता है तो उसे हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखें या तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी।
पीपल का पत्ता

आप अपने पर्स में पीपल का पत्ता रखें। पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर पवित्र कर लें। अब इस पर केसर से श्री लिखें और इसे अपने पर्स में इस प्रकार रखें कि यह किसी को नजर न आए। रोज यह पत्ता बदलते रहें। ऐसा करने से काफी फायदा होगा।
पर्स और चाबी को कभी भी टेबल पर नहीं रखना

भारत में ही बल्कि ओर देशो में भी कहा गया है। कि अपने पर्स और चाबी को कभी भी टेबल पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने पर घर में पैसे का आवागमन कम हो जाता है। इसलिए कभी भी पर्स और चाबी को टेबल पर ना रखें।
Post a Comment