Also Read:लाखों में किसी एक व्यक्ति के इस अंग पर होता है तिल, अंग बार जानें तिल का रहस्य#-#
मौत के बाद जो पीएम रिपोर्ट सामने आई, उससे लोग दंग रह गए हैं। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य का खुलासा हुआ है। पुलिस को प्राप्त महिला की पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि वह महिला नहीं थी। पीएम रिपोर्ट से इन दोनों की हकीकत सामने आ गई है। दोनों युवक पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार शुजालपुर निवासी एक युवक को कालापीपल भेसवा निवासी युवक से इश्क हो गया।
2012 में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। पुरुष युवक के परिवार ने भी सहमति दी, जबकि महिला युवक का परिवार नहीं था। प्रेम विवाह के बाद दोनों सीहोर में रहने लगे। दो साल बाद परिवार वालों ने बच्चे के लिए दबाव बनाया, तो बड़ा है भाई का बेटा गोद ले लिया।
Also Read:पति को छोड़ शादीशुदा दोस्त से मिलने गई महिला, फिर वह हुआ जिस पर आप यकीन नहीं करेंगे
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला राज
दोनों की मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जब पुलिस के सामने आई तो सब दंग रह गए। पत्नी के रूप में रह रही महिला नहीं बल्कि पुरुष था। दोनों युवक पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे।
Also Read:बिछिया पहनने वाली महिलाएं ना करें यह गलती वरना पति डूब जायेगा कर्ज में-%-
Post a Comment