
कई लोगों को सुबह नाश्ते में अंडा खाने की आदत होती है। लेकिन हो सकता है कि वो इस खबर को पढ़ने के बाद अंडा खाने से पहले सौ बार सोंचे। जी हां दरअसल खबर ही कुछ ऐसी है कि अंडा खाने के शौकीन लोगों को झटका लग सकता है। दरअसल एक शख्स जब अंडा खा रहा था तब उसके अंदर से कुछ ऐसी चौंकाने वाली चीज निकली कि जिसे देख हर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। ये मामला हिमाचल के ऊना से बसदेहड़ा क्षेत्र से सामने आया है।
दरअसल बता दें कि यहां एक मुर्गी के अंडे से जहरीला कीड़ा निकला है। वो तो गनीमत है कि खाने वाले ने इस अंडे को उबाल लिया था लेकिन काटकर जैसे ही इसे खाने लगा कि उसकी नजर अंडे के भीतर एक काले रंगे के निशान पर पड़ी। अंडे से निकला जहरीला कीड़ा देखने में सपोलिया (सांप का बच्चा) जैसा लग रहा था।
Post a Comment