
यूपी के मुरादाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है कि यहां पति व ससुरालियों में दहेज का लोभ इतना बढ़ गया कि हर महीने कोई न कोई बड़ी रकम की डिमांड करते थे। एक दिन बड़ी रकम की डिमांड पूरी न कर पाने पर 4 दिन पूर्व विवाहिता को मारपीट कर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। गम्भीर हालत में महिला को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ अस्पताल में इलाज के लिए रैफर कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति कहता है कि वह दूसरी शादी कर लेगा और उसी के साथ रहेगा और उससे अवैध धंधा कराने की बात भी कहता है।
जानकारी के मुताबिक, घटना थाना गलशहीद के असालतपुरा क्षेत्र के रहने वाले शक्श से महिला की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। पीड़ित महिला ने बताया पिछले 4 साल से शादी के बाद से शौहर और ससुराल वाले हर महीने कभी 1 लाख तो कभी 2 लाख की मांग करते रहते थे। रिश्ता बचाने के लिए भाई ने मेरे कहने पर मेरे ससुराल वालों को 4 वर्ष से पैसे देते आ रहे हैं। रकम मिलने के बाद से उनकी डिमांड और बढ़ती जा रही थी। इस बार शौहर व ससुराल वालों ने 14 लाख रुपए व एक कार की मांग रखी। ससुराल वालों ने विवाहिता से कहा कि अगर इस घर में रहना है तो हमारी मांगे पूरी करनी पड़ेगी।
करते थे 14 लाख रुपए व एक कार की मांग
पीड़िता ने अपने परिवार वालों को बताया कि ससुराल द्वारा की गई 14 लाख रुपए व एक कार की मांग कर रहे है। इतनी बड़ी रकम जुटाना इस परिवार को लिए मुश्किल था और उसे रोज तंग करते थे। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। अपनी जान को बचाते हुए वह भागकर कमरे में जा छुपी। पीड़िता ने 112 पर सूचना दी कि मेरी जान खतरे में है और मेरे ससुराल वाले मुझे तेल छिड़ककर आग लगा कर जान से मारना चाहते हैं।
पीड़ित महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल से लथपथ कमरे में बंद महिला को निकाला। सूचना पाकर महिला के घरवाले भी वहां पहुंच गए और थाना गलशहीद मे विवाहिता को ले आए। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि 6 दिन बीत जाने के बाद भी थाना गलशहीद द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति कहता है कि वह दूसरी शादी कर लेगा और उसी के साथ रहेगा और उससे अवैध धंधा कराने की बात भी कहता है।
Post a Comment