घर की नकारात्कता दूर करने के लिए और पवित्रता बढ़ाने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से बहुत ही जल्दी शुभ फल मिल सकते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा करने के उपाय:
# घर के वास्तुदोष को दूर करने के लिए रोज घी का दिया जलाये, इस दिए के धुंए से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।
# किसी भी शुभ काम से पहले गणेश,दुर्गा,सूर्यदेव और विष्णु की पूजा करे।
# सूर्यदेव को कभी भी अगस्त्य के फूल न चढ़ाये।
# घर में पूजा के कमरे के पास कबाड़ न रखे। साथ ही रोज इसकी सफाई करे।
# बिना नहाये पूजा के लिए फूल ना तोड़े.जो व्यक्ति बिना नहाये फूल या तुलसी तोड़ता है भगवान उसे कभी स्वीकार नहीं करते है।
# हमेशा अनामिका ऊँगली से ही भगवान को चन्दन या कुमकुम लगाए ।
# कभी भी भगवान के आगे जलते हुए दिए को फूंक मार के ना बुझाये।
Post a Comment