पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
युवती ने थाने में दर्ज कराई रेप और धमकी देने की एफआईआर
तीन साल तक लिव-इन-रिलेशन में रखने के बाद युवक ने गांव में जाकर दूसरी शादी रचा ली। युवती को खबर लगी। उसने प्रेमी प्रशांत को फोन किया, तो वह धमकाने लगा। खुद को ठगा महसूस कर रही युवती ने महिला थाने पहुंची और रेप व धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
तीन साल पहले हुई थी प्रशांत से मुलाकात
21 वर्षीय युवती कटनी जिले की रहने वाली है। तीन साल पहले वह जबलपुर में जॉब की तलाश में आई थी। उसने गंगानगर गढ़ा क्षेत्र में किराए से कमरा लिया था। काम के सिलसिले में उसकी मुलाकात मोनू जैन से हुई। मोनू ने युवती को प्रशांत सलोजिया से मिलाया। युवती के मुताबिक प्रशांत उसे काम दिखाने के बहाने गंगा नगर कॉलोनी ले गया था। इसके बाद प्रशांत से उसकी बातचीत होने लगी। प्रशांत ने एक दिन दोस्त के घर ले जाकर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर शादी करने का झांसा देकर चुप करा दिया।
युवती के साथ रहता था लिव-इन-रिलेशनशिप में
युवती के मुताबिक इसके बाद प्रशांत उसके साथ ही रहने लगा। उसका शारीरिक शोषण करता रहा। शादी की जब भी वह बात करती, तो बहाना कर टाल देता। डेढ़ वर्ष पूर्व वह गर्भवती हुई, तो महाराजपुर बिलपुरा में रहने वाली अपनी बहन रागनी भारती के साथ मिलकर गर्भपात करा दिया। इसके बाद भी उसने शादी नहीं की। लगातार उसे धोखे में रखा।
दो दिन पहले पता चला कि प्रेमी ने कर ली शादी
युवती के मुताबिक प्रशांत सलोजिया ने पिछले महीने नई कार खरीदी। वह उसे भेड़ाघाट घुमाने भी ले गया। वहां से तिलवारा होटल स्थित होटल में खाना खिलाने ले गया, तभी प्रशांत के मोबाइल पर फोन आया। कोई उसकी शादी की बात कर रहा था। इस बारे में पूछने पर प्रशांत ने टाल दिया। दो दिन पहले पता चला कि प्रशांत ने यूपी जाकर गांव में शादी कर ली। अब वह उसे व परिवार को फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2) (N) का केस दर्ज कर लिया है।
Post a Comment