
दीपक को देवता स्वरूप माना जाता है। वास्तुशास्त्र में दीपक जलाने और रखने के कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालना करना आवश्यक होता है। विशेषकर दीपक की लौ की दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है।
दीपक जलाने के नियम:
# दीपक की लौ को पूर्व दिशा की ओर रखने से रोग दूर होते हैं और आयुवृद्धि होती है।
# दीपक को उत्तर की दिशा की ओर रखें तो धनवृद्धि होती है।
# रसोईघर में जहां पीने का पानी रखते हों, वहां पर भी घी का दीपक जलाना स्वास्थ्य लाभ और धनवृद्धि करता है। बुरी शक्तियां प्रभाव नहीं डाल पातीं।
Post a Comment