1. घर में कभी भी झाड़ू को उल्टा ना रखें क्योंकि झाड़ू माता लक्ष्मी का स्वरूप है क्योंकि झाड़ू उल्टा रखने से अपशकुन माना जाता है।
इसलिए हमें झाड़ू को छुपा के रखना चाहिए ताकि हमारे घर में लक्ष्मी रुष्ट ना हो ।
2. घर में जब भी पोछा लगाएं तो पानी में नमक जरूर डालें इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और व्यक्ति के विकास के रास्तें खुलते है।
3. वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम होने के बाद घर में झाड़ू लगाना चाहिए इससे लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और घर में आर्थिक संकट आजादी है।
झाड़ू को कभी भी घर के बाहर या फिर छत पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से चोरी की वारदात होने का भय रहता है। झाड़ू को हमेशा लेटाकर रखना चाहिए। झाड़ू को खड़ा करके रखने से घर में कलह होना माना जाता है।
4. घर में नियमित में रूप से पोछा लगाना चाहिए ताकि लक्ष्मी का वास होता है।
जिस घर में पोछा नहीं लगाया जाता है वहां पर लक्ष्मी का निवास नहीं होता है और उस घर में आर्थिक संकट आ जाती है।
5. हमें अपने घर में उजाला होने के पहले ही घर की साफ सफाई कर लेनी चाहिए। ताकि हमारे घर में लक्ष्मी का निवास हो और हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।
दोस्तो आर्टिकल आपको कैसा लगा मेरे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा साथ में मुझे फॉलो करना ना भूल।
Post a Comment