
बिहार के भागलपुर से हैरत में डाल देने वाली घटना सामने आई है. घटना भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के भवानीपुर देशरी पंचायत का है. दो सहेलियां चार जनवरी को अपने-अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. लेकिन 8 को वापस घर लौट आई. घर लौटते ही दोनों युवतियों के परिजनों ने पूछताछ के दौरान दर्जनों पुरुषों एंव महिलाओं के सामने एक साथ डंडे से बेरहमी से पिटाई दी.
पिटाई के बाद एक युवती को आठ की रात ही उसके प्रेमी के साथ शादी कराकर उसके घर भेज दिया. वहीं दूसरी युवती के परिजनों ने भी बिना शादी कराएं ही उसे उसके प्रेमी के घर पहुंचा दिया. कुछ लोगों ने बताया कि दोनों युवतियों सहेली है, जबकि खुशहालपुर गांव के उनके प्रेमी भी दोनों युवक दोस्त हैं.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना के वीडियो वायरल होने के बाद जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने भी मामले का सज्ञान लिया है.
जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी ने दो युवतियों की पिटाई करने वाला भेजा है. वीडियो देखने के बाद स्वतः अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सरकारी नौक
Post a Comment