
आपको करना कुछ भी नही है बस सप्ताह में शनिवार या फिर मंगलवार को छोड़कर के किसी भी दिन को घर के मंदिर में लाल रंग का कपड़ा बिछाकर के उस पर माँ लक्ष्मी और नारायण भगवान् की मूर्ति एक साथ स्थापित कर देनी है और जब आप स्थापित करे उसी दिन आप मंदिर में चांदी का सिक्का, चंदन का तिलक, लाल रंग का धागा, मावे की बनी हुई मिठाई और कुमकुम लगे हुए चावल उस मंदिर में अर्पित कर दे और इसके बाद में ताम्बे के कलश में गंगाजल भर कर रख दे.
इसके बाद में माँ लक्ष्मी का पूजन और आरती करे और फिर आरती के पश्चात नारियल की जटा को गंगाजल में भिगोकर के घर के हर कोने में छिडक दे. ऐसा करने से न सिर्फ आपके ऊपर विशेष कृपा आ जायेगी बल्कि जो भी काम आप करेंगे उसमे भी आपको काफी ज्यादा सफलता प्राप्त करेंगे.
Post a Comment