अक्सर लोग ट्रैफिक नियों का उल्लंघन करते नजर आते है लेकिन ये नियन उनकी सुरक्षा के लिए बनाये गए है। इससे वो अनजान रहते है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर बड़ी राशि के चालान भी कटने की खबरें आती हैं। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी भी ट्रैफिक के नियम ठीक से मालूम नहीं हैं। एक ऐसा ट्रैफिक नियम है जिससे ज्यादातर बाइक सवार अनभिज्ञ हैं।
चप्पल पहनकर बाइक चलाना कानून के विरुद्ध
इस नियम के मुताबिक चप्पल या सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर भी चालान का प्रावधान है। यूपी के ट्रैफिक विभाग ने चप्पल या सैंडिल को ट्रैफिक रूल के विपरीत मानते हुए उसे नियमों के उल्लंघन में शामिल कर लिया है। नियमों के मुताबिक हवाई चप्पल पहनकर गियर वाला दोपहिया वाहन चलाना ट्रैफिक रूल के खिलाफ है।
हो सकता है जुर्माना
अधिकारियों का कहना है कि हालांकि यह नियम पुराना है लेकिन इसे आज सख्ती लागू नहीं किया गया। अब ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती हो रही है।
चप्पल पहनकर बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं दोबारा यही गलती की और पकड़े गए तो कम से कम 15 दिन जेल जाना पड़ सकता है।
Post a Comment