गेल मचाएंगे धमाल!
पंजाब की टीम आज का मैच शारजाह में खेलेगी. एक ऐसा मैदान जहां की बाउंड्री बेहद छोटी है. लिहाजा यहां रनों की बारिश होती है. इस बार आईपीएल के 6 बड़े स्कोर इसी मैदान पर बने हैं. 6 बार यहां पारी में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है. 4 बार यहां मैच में दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर 400 से ज्यादा रन बने हैं. राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने इस बार एक पारी में सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाने का रिकॉर्ड इसी मैदान पर बनाया था.
फाफ डूप्लेसी, मंयक अग्रवाल और राहुल तेवतिया भी यहां एक पारी 7-7 छक्के लगा चुके हैं. इस मैदान अगर शॉर्ट ठीक से न भी लगे तो भी गेंद बाउंड्री पार कर जाती है. ऐसे में क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज़ को लय पाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. गेल जैसे बल्लेबाज़ यहां रनों की बारिश कर सकते हैं.
Post a Comment